Dwayne Bravo opens up on his MS Dhoni Song, Naming it Helicopter was Sakshi's idea. West Indies and Chennai Super Kings all-rounder Dwayne Bravo revealed why his song dedicated to MS Dhoni was called Helicopter 7. Bravo said it was Dhoni's wife Sakshi's idea who was instrumental in putting the song together.
ड्वेन ब्रावो ने इस बात का खुलासा किया है कि हेलिकॉप्टर 7 गाना जो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को समर्पित किया था उसका आइडिया उन्हें धोनी की पत्नी साक्षी से मिला था. वेस्टइंडीज के स्टार ऑल-राउंडर ड्वेन ब्रावो का टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे महेंद्र सिंह धोनी के साथ खास कनेक्शन है। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ब्रावो खेलते हैं और कप्तान धोनी ने जब भी उन पर मुश्किल समय में भरोसा दिखाया है,
#MSDhoni #SakshiDhoni #HelicopterSong